Hardoi: शिक्षण संस्थान के 100 गज दायरे में तम्बाकू युक्त पदार्थ न बेंचे जाने के आदेश

तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान ऑपरेशन गाइडलाइन के अनुसार तम्बाकू मुक्त बनाने, 100 गाँवों को तम्बाकू मुक्त एवं 80 इन्फोर्समेंट कैम्पेन/गतिविधियों को सम्पादित कराये जाने है।

Sep 30, 2024 - 19:51
 0  101
Hardoi: शिक्षण संस्थान के 100 गज दायरे में तम्बाकू युक्त पदार्थ न बेंचे जाने के आदेश

Hardoi News INA.

विगत दिवस मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी की अध्यक्षता में आयोजित तम्बाकू मुक्त युवा अभियान सम्पादित किए जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित स्टेकहोल्डर विभाग यथा-शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग को तम्बाकू मुक्त युवा अभियान को सफल संचालन हेतु निर्देश दिए गए। तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के अन्तर्गत राज्य स्तर से प्रति जनपद कम से कम 150 आई०ई०सी० कैम्पेन, 800 शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान ऑपरेशन गाइडलाइन के अनुसार तम्बाकू मुक्त बनाने, 100 गाँवों को तम्बाकू मुक्त एवं 80 इन्फोर्समेंट कैम्पेन/गतिविधियों को सम्पादित कराये जाने है।

जिस हेतु मुख्य विकास अधिकरी ने सभी विभागों को निर्देशित किया एवं प्रति ब्लाक लक्ष्य आवंटित कर तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान एवं तम्बाकू मुक्त गाँव घोषित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान हेतु किसी भी शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में तम्बाकू युक्त पदार्थ न बेचा जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में रोहताश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अखिलेश बाजपेयी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी एन०टी०सी०पी०, डा० शिवम् गुप्ता, जनपद सलाहकार, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सी०एच०सी०/पी०एच०सी० हरदोई द्वारा प्रतिभाग किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow