Hardoi: 2 भैंसों की चोरी मामले में पुलिस ने पकड़ा
Hardoi INA News.
पचदेवरा(Pachdevra) थाना इलाके में पुलिस ने 2 भैसों की चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है और भैसों को बरामद कर लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते 24 अगस्त को गौरीशंकर पुत्र रामरतन निवासी गांव रमापुर थाना पाली हरदोई ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सुआ उर्फ शकील पुत्र रफीक निवासी गांव मड़ैया मजरा विल्सर हिलन थाना पचदेवरा हरदोई व 1 बाल-अपचारी ने मिलकर 2 भैसों की चोरी कर ली। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त सुआ उर्फ शकील को गिरफ्तार कर लिया व बाल-अपचारी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। साथ ही पुलिस ने भैसों को बरामद कर लिया है।
What's Your Reaction?