हरदोई: मामूली विवाद में सगे भाई ने चाकू मारा, इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने पकड़ा
निर्माणाधीन मकान की देखभाल करने को लेकर दो सगे भाइयों रवि और विमलेश में कहासुनी हो गयी। रवि ने अपने छोटे भाई विमलेश से रात में निर्माणाधीन मकान की देखभाल करने के लिए कहा। जिस पर विमलेश ने मना कर दिया। इस बात की लेकर गुस्से में आकर रवि ने विमलेश पर चाकू से वार कर दिया।
हरदोई।
कोतवाली शहर इलाके में मामूली सी बात को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। बीते सोमवार को श्याम कुमार गुप्ता पुत्र स्व. राजाराम निवासी मोहल्ला इंद्रानगर हरदोई ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि गांव बरैयापुरवा में निर्माणाधीन मकान की देखभाल करने को लेकर दो सगे भाइयों रवि और विमलेश में कहासुनी हो गयी।
यह भी पढ़ें - बेहतरीन पुलिसिंग: हरदोई पुलिस के 'ऑपेरशन' से कई चेहरों पर वापस आयी 'स्माइल'
रवि ने अपने छोटे भाई विमलेश से रात में निर्माणाधीन मकान की देखभाल करने के लिए कहा। जिस पर विमलेश ने मना कर दिया। इस बात की लेकर गुस्से में आकर रवि ने विमलेश पर चाकू से वार कर दिया। जिससे विमलेश बुरी तरह से घायल हो गया। इलाज के दौरान विमलेश की मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
What's Your Reaction?