Hardoi News: संचारी रोग नियंत्रण  एवम दस्तक  अभियान व टीडी एवं डीपीटी अभियान के तहत संवेदीकरण बैठक। 

मलेरिया चिकनगुनिया डेंगू आदि के संबंध में चर्चा की गई तथा आगामी  माह...

Sep 26, 2024 - 18:51
 0  58
Hardoi News: संचारी रोग नियंत्रण  एवम दस्तक  अभियान व टीडी एवं डीपीटी अभियान के तहत संवेदीकरण बैठक। 

रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना

हरदोई। ब्लॉक सभागार शाहाबाद में सी एच सी अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित के निर्देश पर प्रधान ,पंचायत सहायक ,ग्राम पंचायत अधिकारी की संचारी रोग नियंत्रण  एवम दस्तक  अभियान व टीडी एवं डीपीटी अभियान के तहत संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में जल जनित एवं वेक्टर जनित रोगों के बारे में जैसे मलेरिया चिकनगुनिया डेंगू आदि के संबंध में चर्चा की गई तथा आगामी  माह में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो 1 से 31अक्तूबर 2024  तक तथा दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर 2024 तक की चर्चा की गई साथ ही गत चरण  के मॉनिटरिंग डाटा का फीडबैक शेयर किया गया एवं ग्राम प्रधानों की भूमिका आदि बताई गई। 

ग्राम विकास अधिकारी अपने ग्राम में अभियान के नोडल होंगे। जिसके तहत जनसंपर्क तथा जन जागरण ,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था ,वेक्टर कंट्रोल, वातावरण स्वच्छता आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई जैसे उथले हैंड पंपों को लाल रंग से चिन्हित का जनता के उनके प्रयोग न करने के लिए जागरूक करना, खराब इंडिया मार्का हैंड पंपों की मरम्मत शुद्ध पेय जल पीने हेतु जागरूक करना , 

जलाशय एवं नालियों की नियमित सफाई ,अपशिष्ट एवं रुके हुए पानी तथा मच्छरों के प्रजनन की समस्याओं को रोकने के लिए गड्ढों का भराव पक्की ईंटों वाली सड़कों का निर्माण , झाड़ियां की काट- छाट का कार्य करवाना , आदि के बारे में बताया गया। 

टीकाकरण के संबंध में भी चर्चा की गई जिसमें टिका ना लगवाने वाले बच्चों के परिवारों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि 26, 27,30  अक्टूबर 2024 में टीडी एवं डीपीटी अभियान का टीकाकरण सत्र प्रत्येक प्राइमरी  स्कूल एवम् इंटर कॉलेज में लगेगा। इसमें कक्षा 1 कक्षा 5 एवं कक्षा 10 के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा की चर्चा की गई।

साथ ही टीबी मुक्त भारत अभियान के  संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई एवं टीबी के लक्षण, साफ सफाई,  छोटे बच्चों  का  बीमारी से बचाव आदि के संबध में विस्तृत चर्चा की गई एवं ब्लॉक के ग्रामों  में लगने वाले कैंप आदि के संबंध में बताया गया।इस बैठक में एडीओ पंचायत जितेंद्र कुमार, अभय सिंह (बीएमसी , एस. एम. नेट.,यूनिसेफ),  सुहेल अहमद (बी.सी.पी.एम.)अवधेश कुमार(वरिष्ठ क्षयरोग उपचार पर्यवेक्षक), रोहित(वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक) , सीएससी शाहाबाद एवं   जावेद आलम(टीबी अलर्ट इंडिया)  आदि उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।