Ballia Railway Station: अचानक टूट कर गिरा बलिया रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के गुंबद का छज्जा।
करोड़ों की लागत से हो रहे बलिया रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण कि गुणवत्ता पर सवालिया निशान खडा कर दिया है।
Report- S.Asif Hussain zaidi.
खबर बलिया से है जहां ऐतिहासिक बलिया के रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है, इस योजना के तहत स्टेशन के सुंदरीकरण के साथ-साथ कई और सुविधाओं का विकास किया गया है।
जिसमे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का विस्तार कर सुन्दर रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है,लेकिन अचानक मुख्य गेट का गुंबद का छज्जा टूट कर गिर गया। करोड़ों की लागत से हो रहे बलिया रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण कि गुणवत्ता पर सवालिया निशान खडा कर दिया है। ऐतिहासिक बलिया के सुंदर गुंबद के साथ रेलवे स्टेशन का सपना देख रहे बलिया वासियों के साथ एक बार फिर वो वही हुआ जिसकी उम्मीद नहीं थी। गुंबद के छज्जे का गिर जाना और हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।
Also read- अयोध्या को मिली एक और सौगात- तीन करोड़ 95 लाख की लागत से बन रही भूलभुलैया।
इन दिनों स्टेशन भवन के मुखड़े का सुंदरीकरण चल रहा है।,करोड़ों की लागत से हो रहे रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर उगली उठने लगी है। इस सम्बंध में मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इस सम्बंध मे जारी सपष्टीकरण में रेलवे स्टेशन के पुराने होने का दावा तो किया लेकिन छज्जे में दरार बताया है, लेकिन सुन्दरीकरण कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था के किसी प्रकार की कार्यवाही देने बचते दिखायी दिये है।
What's Your Reaction?