Hardoi News: संडीला व शाहाबाद नगर पालिका में अवस्थापना सुविधाओं का होगा विकास- जिलाधिकारी
संडीला नगर पालिका (Sandila nagar palika) को कुल 99.91 लाख व शाहाबाद नगर पालिका (Shahabad nagar palika) को 100.00 लाख रूपये की धनराशि अवस्थापना सुविधाओं के ....

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह (DM Mangala Prasad Singh) ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पं0 दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) नगर विकास योजना के अंतर्गत शासन की ओर से हरदोई जनपद की संडीला व शाहाबाद नगर पालिका को चुना गया है। योजना के अंतर्गत संडीला नगर पालिका (Sandila nagar palika) को कुल 99.91 लाख व शाहाबाद नगर पालिका को 100.00 लाख रूपये की धनराशि अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए ब्याज रहित ऋण के रूप में मिलेगी। प्रथम किश्त के रूप में संडीला नगर पालिका को 49.95 लाख व शाहाबाद नगर पालिका (Shahabad nagar palika) को 50 लाख की धनराशि शासन द्वारा निर्गत की गयी है।
इस धनराशि से दोनों नगर पालिकाओं में चिन्हित स्थानों पर सीसी रोड, नाली निर्माण तथा स्ट्रीट लाइट का कार्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में कहा कि वित्तीय नियमों व शासनादेश का पालन करते हुए ही इस धनराशि को व्यय किया जाये। इस धनराशि से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी और दोनों नगरों में आवागमन में सुविधा होगी। जल भराव की समस्या से निजात दिलाने में मदद मिलेगी।
What's Your Reaction?






