Sitapur News: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर, महिलाओं और बच्चों सहित कुल 15 यात्री थे, कोई हताहत नहीं ।
पुष्कर तीर्थ से आ रही एक टेंपो ट्रेवलर सामने से आ रहे कंटेनर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर काफी गहरी खाई में जा गिरी...

रिपोर्ट- सुरेंद्र कुमार INA NEWS नीमसार
नैमिषारण्य / सीतापुर। नैमिषारण्य के हरदोई सीतापुर मार्ग पर गोमती पुल के पास एक बड़ा हादसा टल गया। जिसमें पुष्कर तीर्थ से आ रही एक टेंपो ट्रेवलर सामने से आ रहे कंटेनर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर काफी गहरी खाई में जा गिरी,यह हादसा नैमिषारण्य कोतवाली इलाके के गोमती पुल के पास हुआ।
गनीमत यह रही कि सभी यात्री बाल बाल बच गए। वाहन में कुल 15 यात्री सवार थे, चालक ने बताया कि गोमती पुल पर तीव्र मोड़ एवं झाड़ियां होने के कारण सामने से कुछ दिखाई नहीं पड़ा जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
Also Read- Viral News: दीदी ने निकाली तवा साफ करने की नई तरकीब, झटपट से हो गया क्लीन।
मामले में पुलिस की भी लापरवाही सामने आयी है, घटनास्थल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पुलिस चेक पोस्ट होने के बावजूद पुलिसकर्मी काफी देर बाद मौके पर पहुंचे। यह हादसा बुधवार सुबह 5 बजे के करीब हुआ इस वाहन मैं महिलाओं और बच्चों सहित कुल 15 यात्री सवार थे। आसपास के ग्रामीण व यात्री लोंगो ने हादसे का मुख्य कारण राजमार्ग पर संकेतक बोर्ड न लगे होना एवं तीव्र मोड़ पर झाड़ियों का होना बताया जा रहा है।
What's Your Reaction?






