बेहतरीन पुलिसिंग: हरदोई पुलिस के 'ऑपेरशन' से कई चेहरों पर वापस आयी 'स्माइल'
अगस्त माह में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के कुशल नेतृत्व में हरदोई पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में गुमशुदगी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए 114 गुमशुदा और अपहृताओं की सकुशल घर वापसी कराई है।
हरदोई।
हरदोई पुलिस के ऑपरेशन से कई लोगों के चेहरे पर स्माइल वापस आयी है। हरदोई पुलिस की बेहतरीन पुलिसिंग की असल कहानी अगस्त के आंकड़े बयां करते हैं। अगस्त माह में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के कुशल नेतृत्व में हरदोई पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में गुमशुदगी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए 114 गुमशुदा और अपहृताओं की सकुशल घर वापसी कराई है।
यह भी पढ़ें - हरदोई: छेड़छाड़ के मामले में 1 गैंगेस्टर गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं 11 मुकदमे
इसी बीच अराजक तत्वों की कुत्सित मानसिकता व अपराधों पर प्रहार करते हुए हरदोई पुलिस ने कोतवाली शहर के अंतर्गत 5, कोतवाली देहात से 5, सुरसा से 2, बघौली से 2, कछौना से 5, बिलग्राम से 5, सांडी से 4, माधौगंज से 3, मल्लावां से 8, संडीला से 3, कासिमपुर से 3, अतरौली से 6, हरियावां से 2, टड़ियावां से 10, पिहानी से 3, बेनीगंज से 10, हरपालपुर से 3, लोनार से 3, सवायजपुर से 3, बेहटागोकुल से 1, अरवल से 3, शाहाबाद से 14, मंझिला से 5, पाली से 4 और पचदेवरा से 1 गुमशुदा/अपहृताओं की सकुशल वापसी कराकर उनके घर की खुशियां वापस करने में सफल भूमिका निभाई है।
What's Your Reaction?