Hardoi News: पालिका में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर सांसद अशोक रावत ने शासन को लिखा पत्र, मचा भूचाल

पालिका के सभी सभासदो द्वारा नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पत्र देकर उक्त फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने और आउटसोर्सिंग ठेका पुनः कराने के लिए लिखा गया।नगर पालिका अधिशाषी अ...

Jan 31, 2025 - 23:20
Jan 31, 2025 - 23:56
 0  125
Hardoi News: पालिका में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर सांसद अशोक रावत ने शासन को लिखा पत्र, मचा भूचाल

By INA News Hardoi.

हरदोई: सांसद अशोक रावत के पत्र ने सण्डीला नगर पालिका की खोली पोल,जलकल विभाग,ईओ व चर्चित आउटसोर्सिंग फर्म के ठेकेदार के गठजोड़ व गौशाला की जमीनी हकीकत का पत्र में उल्लेख व कृत कार्यवाई की मांगी सूचना पालिका के जिम्मेदारों में हड़कम्प मचा। सण्डीला नगर पालिका में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को ठेकेदार अंगूरी शंकर सिन्हा की फर्म जो की अब ब्लैकलिस्टेड हैं, जिसके द्वारा पिछले 5 वर्षों से संस्था में कार्यरत कर्मचारियों को EPF का पैसा नहीं दिया गया।उसी फर्म को पिछले कई वर्षों से आउटसोर्सिंग का ठेका अंगूरी शंकर सिन्हा नामक फर्म को दिया जा रहा था, जिनकी शिकायत और जाँच के बाद जिलाधिकारी हरदोई द्वारा ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया।तो उक्त ठेकेदार द्वारा अपनी पत्नी के नाम ओम नमः शिवाय नामक फर्म रजिस्ट्रेशन कराकर अधिकारियो से सांठ-गाँठ कर ठेका प्राप्त कर लिया, जबकि ओम नमः शिवाय फर्म के पास कोई अनुभव नहीं था।

Also Read: Deoband News: छात्राओं की सफलता प्रदेश सरकार की यूनानी शिक्षा की उन्नति के प्रति किए जाने वाले प्रयासों का परिणाम है- अख्तर सईद

पालिका के सभी सभासदो द्वारा नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पत्र देकर उक्त फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने और आउटसोर्सिंग ठेका पुनः कराने के लिए लिखा गया।नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी विजेता गुप्ता द्वारा अपने चहेतो को ठेका देने के लिए अपने अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए आउटसोर्सिंग का ठेका बिना अनुभव के ओम नमः शिवायः फर्म को दिया गया।वित्तीय वर्ष 2020 से 2024 के मध्य हुए जेम पोर्टल पर हुए आउटसोर्सिंग के नाम ठेको की जाँच उच्च अधिकारियो की टीम बनाकर कराई जाय।नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारा अभी हाल ही में हुए आउटसोर्सिंग ठेका अपनी चाहेती फर्म को देने के लिए फर्म के अनुरूप ही नियम में बदलाव कर ठेका दिलाया गया।

आउटसोर्सिंग ठेका में नगर पालिका में जितने भी कर्मचारी काम पर लगाए गए हैं, उसमें से करीब 50 कर्मचारी हक़ीक़त में काम पर हैं ही नहीं, फर्जी कागज लगाकर उनका पैसा निकाला जा रहा हैं और जिम्मेदारो द्वारा आपस में बन्दरबॉट चल रहा हैं। सण्डीला नगर पालिका द्वारा द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-2024 दिसंबर तक सण्डीला नगर पालिका में प्रकाश विभाग, जलकल विभाग व स्वास्थ्य में काफ़ी भ्रष्टाचार की शिकायत आयी हैं।सण्डीला नगर पालिका में मुख्यमंत्री के आदेश से बनी कान्हा गौशाला की स्थिति काफ़ी ख़राब हैं, गौवंशो को चारा नहीं दिया जाता, भूख के कारण प्रतिदिन कई गाय, बछड़े भूखे मर रहे हैं कई बार शिकायत करने पर भी नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारा संतोष जनक कार्यवाही नहीं की गयी ।सण्डीला नगर पालिका में तैनात जलकल विभाग जे०ई० सुनील यादव जो की पिछले 8 वर्षों से नगर पालिका में तैनात हैं, ये नगर पालिका सण्डीला में कई ठेकेदारों के पार्टनर हैं, नगर पालिका में काफ़ी पुराने होने के कारण नगर पालिका में होने वाले हर भ्रष्टाचार में पूर्ण सहयोगी हैं।

सांसद श्री रावत ने उक्त बिंदुओं को संज्ञान में रखते हुए नगर पालिका परिषद संडीला में हो रहे भारी भ्रष्टाचार की शासन स्तरीय/उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच कराने का कष्ट करें एवं की गयी कृत कार्यवायी से सांसद अशोक रावत ने स्वयं को भी अवगत कराए जाने के लिए नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा है।वहीं आरोपों को लेकर जब पालिका की ईओ से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन आउट ऑफ कवरेज बताता रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow