Deoband News: छात्राओं की सफलता प्रदेश सरकार की यूनानी शिक्षा की उन्नति के प्रति किए जाने वाले प्रयासों का परिणाम है- अख्तर सईद

छात्राओं की इस सफलता पर डा0 अनवर सईद ने प्रसन्नता वयक्त करते हुए कहा कि संस्था के लिए यह बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि एक साथ संस्था की तीन छात्राओं ने टाप...

Jan 31, 2025 - 23:16
 0  49
Deoband News: छात्राओं की सफलता प्रदेश सरकार की यूनानी शिक्षा की उन्नति के प्रति किए जाने वाले प्रयासों का परिणाम है- अख्तर सईद

सफलता का श्रेय संस्था की ओर से दी जाने वाली उत्कृष्ट ट्रैनिंग और टीचर्स की अनथक प्रयासों का परिणाम है

By INA News Deoband.

देवबंद: प्रसिद्ध यूनानी मेडिकल कॉलिज जामिया तिब्बिया देवबंद की बी0यू0एम0एस0 (प्रथम वर्ष) के घाषित परिणामों (बैच 2022-23) समस्त उत्तर प्रदेश में टॉप 10 में स्थान प्राप्त करके संस्था और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। जामिया तिब्बिया यूनानी मेडिकल कॉलेज देवबन्द के निदेशक-प्रबंधक डा0 अनवर सईद ने बताया कि वर्ष 2022-23 बैच की बी0यू0एम0एस0 प्रथम वर्ष की छात्राओं आयशा मुसर्रत ने चौथा स्थान रिफत जहां ने छठा स्थान और मिस्बाह नईम ने आठवा स्थान प्राप्त करके संस्था और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होने बताया कि आयश मुसर्रत ने 1350 में से 1039 अंक, रिफत जहॉ ने 1030 अंक और मिस्बाह नईम ने 1024 अंक प्राप्त करके टॉप 10 तालिका में चौथा, छटा और आठवा स्थान प्राप्त किया है।

Also Read: Uttrakhand News: माँ दुर्गा की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा, महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा

छात्राओं की इस सफलता पर डा0 अनवर सईद ने प्रसन्नता वयक्त करते हुए कहा कि संस्था के लिए यह बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि एक साथ संस्था की तीन छात्राओं ने टाप टैन में स्थान प्राप्त करके संस्था और क्षेत्र को गौरान्वित किया है। संस्था के सचिव डा0 अखतर सईद ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इन छात्राओं की सफलता प्रदेश सरकार की यूनानी शिक्षा की उन्नति के प्रति किए जाने वाले प्रयासों का परिणाम है। उन्होने कहा कि जामिया तिब्बिया के लिए अत्यंत गौरव के क्षण है।

डा0 अखतर सईद ने कहा कि इस सफलता का श्रेय संस्था की ओर से दी जाने वाली उत्कृष्ट ट्रैनिंग और टीचर्स की अनथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होने कहा कि उन्हें विश्वास है कि संस्था के अन्य छात्र-छात्राऐ भी दिन-रात मेहनत करके टॉप 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपना और इस संस्था का नाम रोशन करेंगे। उक्त तीनों छात्राओं को डा0 मोहम्मद फसीह, डा0 अहतशामुल हक व समस्त स्टाफ ने शुभकामनाऐं दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow