Hardoi News: विपणन विकास सहायता योजनान्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम होगें -सुष्मिता सिंह
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुष्मिता सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विपणन विकास सहायता (एस०सी०एस०पी०) योजनान्तर्गत जागरूकता....
हरदोई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुष्मिता सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विपणन विकास सहायता (एस०सी०एस०पी०) योजनान्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जनपद-हरदोई की तहसील सदर, सण्डीला, बिलग्राम, शाहाबाद एवं सवायजपुर में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा शीघ्र ही एक-एक जागरूकता जागरूकता कार्यक्रमों आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रतिभागियों को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित समस्त रोजगारपरक एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
उन्होने कहा है कि उक्त कार्यक्रम से सम्बन्धित आवेदन से लेकर उद्योग स्थापना तक की सभी प्रक्रिया विभागीय बेबसाइट upkvib-gov-in के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से संपादित किया जायेगा। खादी ग्रामोद्योग योजनान्तर्गत उद्यम स्थापना हेतु इच्छुक प्रतिभागियों को बैंको के माध्यम से नियमानुसार वित्तीय सहायता/ऋण अनुदान आदि उपलब्ध कराया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन पोर्टल पर दिनांक 25 दिसम्बर 2024 तक जमा कर सकते हैं। प्रतिभागियों का चयन एवं स्थल का चयन तथा तिथि का निर्धारण जिला ग्रामोद्योग द्वारा किया जायेगा और आवेदन पत्र का प्रारूप जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सिनेमा चौराहा हरदोई से प्राप्त कर सकते है।
What's Your Reaction?