Sitapur News: लगातार तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं का अनशन जारी, प्राइवेट कर्मी मनमानी का विरोध

अधिवक्ता तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे है और खतौनी में मामूली त्रुटियों के लिए किए गए आवेदन लंबित रहते है तथा तहसील कर्मियों द्वारा वादकारियों का ...

Jan 31, 2025 - 23:25
 0  101
Sitapur News: लगातार तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं का अनशन जारी, प्राइवेट कर्मी मनमानी का विरोध

By INA News Sitapur.

Report: संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर/मिश्रिख: तहसील मिश्रिख में लगातार तीसरे दिन अधिवक्ताओं का अनशन जारी रहा। अधिवक्ता तहसील में प्राइवेट कर्मियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलनरत है। अधिवक्ता तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे है और खतौनी में मामूली त्रुटियों के लिए किए गए आवेदन लंबित रहते है तथा तहसील कर्मियों द्वारा वादकारियों का शोषण किया जाता है।

प्राइवेट कर्मी मनमानी करते है, इस कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज अधिवक्ताओं के समर्थन में उपनिबंधक कार्यालय में बैनामा का कार्य पूर्ण रूप से ठप रहा।

Also Read: Hardoi News: पालिका में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर सांसद अशोक रावत ने शासन को लिखा पत्र, मचा भूचाल

आज सिधौली तहसील और बिसवा तहसील में भी समर्थन में हड़ताल रही। अनशन के पश्चात अधिवक्ताओं ने सभागार में बैठक की सर्वसम्मति से सुधीर शुक्ल राना एडवोकेट को मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया और उन्हें बार संघों से वार्ता करने और मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई और फैसला लिया गया की शनिवार का चौथे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन में दुर्योधन यादव,जय प्रकाश त्रिपाठी, सुभाष पांडेय,सुरेंद्र सिंह,सुरेश सिंह, आरबी सिंह,अजय मिश्र, एमएस सिंह,नितिन गिरि,प्रेम राजवंशी, रामजीवन ,विनीत तिवारी,नरेंद्र सिंह,नरेंद्र कुमार,शिव कुमार यादव, नंदकिशोर,राम दास,सुशील भारती,जलालुद्दीन खान,मुशीर खान,सुरेश पांडेय आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow