सीतापुर न्यूज़: बड़ी श्रद्धा और भक्ति से मनाई गई नाग पंचमी और गुड़िया पर्व, कहीं झूलाई गई गुड़िया तो कहीं पीटी गई गुड़िया।
नाग पंचमी के पावन अवसर पर नैमिषारण्य के हिदू परिवारों में शुक्रवार को दिन भर महिलाओं और बच्चो की तैयारियां ही चलती रहीं और शाम के वक्त भारी संख्या मैं महिलाएं और बच्चे व पुरुष पहुचकर नैमिस की परंपरा को आगे बढ़ाते हैं !
नैमिषारण्य में हर साल नाग पंचमी और गुड़िया का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है ,नैमिषारण्य के होली टीला पर पहुंचकर सभी महिलाओं ने गुड़िया को झूला झुलाया। नैमिष के लोंगों ने 1997 से चली आ रही गुड़िया पीटने की परंपरा को बदलकर उसे झुलाने का कार्य बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक से करते हैं। नाग पंचमी के दिन नैमिषारण्य के आसपास गावो में भी गुड़िया बड़े ही लाड और प्यार से झुलाई जाती है। गुड़िया पर्व में महिलाओं ने गुड़िया गीत गए और ढोल-मंजीरों की थाप पर थिरकीं भी। नैमिष के लोंगो का मनाना है की गुड़िया को पीटना हिसा और अपमान का प्रतीक है, ये संदेश समाज में महिलाओं के लिए विकृत मानसिकता को बढ़ावा देता है। इसलिए गुड़िया को सम्मान सहित उनको झूला झूल कर विदा किया जाता है ऐसे शुभ कार्य करने से महिलाओं के मान, सम्मान को बढ़ावा देती है!
- नैमिष में नाग पंचमी के पावन पर्व पर होती है नाग देवता की विशेष पूजा
नैमिषारण्य: नाग पंचमी पर्व पर नैमिष के शिव मंदिरों में नाग देवता की विशेष रूप से पूजा हुई। लोगों ने नए वस्त्र पहनकर होली दहन टीला पर पहुंचकर गुड़िया पीटी, कुछ ने पीटने के बजाय गुड़िया झुलाई भी। फिर शाम को बापस होते समय मां ललिता देवी मंदिर और माँ छेमकाया ,बाबा भूतेश्वर नाथ के दर्शन किए। इसके बाद आपस में मिला-भेंट का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। लोगों ने अपनो से बड़ों को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस पावन अवसर पर उपस्थित मोहाली पूर्व विधायक अनुप गुप्ता, मिश्रिख चेयरमैन प्रतिनिधि बब्लू सिंह, प्रदीप सिंह,दिलीप गुप्ता प्रधान, गिरजाशंकर मालाकार, ऋषभदेव शास्त्री, बाबा विजय शाहबादी , विवेक दीक्षित,सभासद रौनक तिवारी, मचीन दीक्षित, शुभम दीक्षित आदि जनमानस उपस्थित रहे!
रिपोर्ट:-सुरेंद्र कुमार नीमसार
What's Your Reaction?