Saharanpur News: सड़क सुरक्षा माह का देव भूमि में समापन, खुद व दूसरों की सुरक्षा करते हुए सड़क पर वाहन चलाएं देवमणि भारतीय

उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित व्यक्तियों द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं सड़क...

Jan 31, 2025 - 23:28
Jan 31, 2025 - 23:57
 0  23
Saharanpur News: सड़क सुरक्षा माह का देव भूमि में समापन, खुद व दूसरों की सुरक्षा करते हुए सड़क पर वाहन चलाएं देवमणि भारतीय

By INA News Saharanpur.

सहारनपुर: संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देवमणि भारतीय ने कहा कि सड़क पर दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं ऐसा करने से सड़क पर चलने वाला प्रत्येक वाहन सवार सुरक्षित अपनी मंज़िल पर पहुंच सकता है संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देवमणि भारतीय देवभूमि एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में आयोजित सड़क सुरक्षा माह 2025 जनवरी के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे समापन समारोह का आयोजन परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से किया था समारोह में देवभूमि के डायरेक्टर डॉक्टर दीपक राज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.

Also Read: Sitapur News: लगातार तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं का अनशन जारी, प्राइवेट कर्मी मनमानी का विरोध

उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित व्यक्तियों द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई गई इसी क्रम में सड़क सुरक्षा के संबंध में आयोजित की गई सेमिनार व चित्रकला आदि में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र व नकद सम्मान राशि का वितरण कराया गया.जिससे आम जनमानस में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा सके समापन समारोह में आरटीओ प्रवर्तन वीके सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एमपी सिंह यात्री कर अधिकारी शुक्ला यातायात प्रभारी अमित तोमर लोकेश कुमार एवं देवभूमि के डायरेक्टर डॉक्टर दीपक राज समेत परिवहन विभाग यातायात पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow