हरदोई: छेड़छाड़ के मामले में 1 गैंगेस्टर गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं 11 मुकदमे
पाली-हरदोई।
कोतवाली थाना इलाके की पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते रविवार एक महिला द्वारा शिकायती पत्र देते हुए बताया गया कि नन्हे उर्फ महेंद्र सिंह पुत्र विशेश्वर उर्फ बद्री निवासी गांव भोरापुर थाना पाली हरदोई ने उसके साथ छेड़छाड़ की। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिली कि उक्त आरोपी पर पहले से ही गैंगेस्टर एक्ट सहित करीब 11 मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।
What's Your Reaction?