Hardoi News: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने लगाई फांसी, हुई मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पूर्व ही बबली की शादी ग्राम पैंदाबाद थाना कन्नौज निवासी एक व्यक्ति के साथ तय हुई थी, जिसकी परिवार ...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
मंसूरपुर/ हरदोई। आज शनिवार दोपहर थाना क्षेत्र के गांव में एक दर्दनाक घटना घटित हो गई जिसमें एक किशोरी द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जसमई थाना अरवल निवासी बबली पुत्री सुरेंद्र (19) द्वारा आज सुबह दुपट्टे द्वारा छत के कुंडे में फांसी लगा ली गई जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पूर्व ही बबली की शादी ग्राम पैंदाबाद थाना कन्नौज निवासी एक व्यक्ति के साथ तय हुई थी, जिसकी परिवार वालों द्वारा जोरों से तैयारी की जा रही थी। आज सुबह जब घर में कोई नहीं था ,तभी बबली द्वारा फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया गया।
Also Read- Hardoi News: बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम, बालिकाओ को दिलाई गई शपथ।
स्थानीय लोगों ने दबी जवान से बताया कि जिस व्यक्ति के साथ किशोरी की शादी तय हुई थी, उसी के साथ फोन पर कुछ कहा सुनी हुई है ,जिसके बाद किशोरी द्वारा यह कदम उठाया गया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अरवल विवेक वर्मा ने बताया की घटना की सूचना प्राप्त हुई है तथा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?