Hardoi : हरदोई साइबर पुलिस ने पांच ठगी पीड़ितों के खातों में 5.14 लाख रुपये वापस दिलाए

पुलिस ने शिकायत मिलते ही संबंधित बैंकों से संपर्क करके खातों को होल्ड कराया और ठगों द्वारा ट्रांसफर की गई राशि को वापस पीड़ितों के खाते में जमा कराया। रकम वापस मिलने पर सभी पीड़ितों ने पुलिस का

Dec 3, 2025 - 11:43
 0  20
Hardoi : हरदोई साइबर पुलिस ने पांच ठगी पीड़ितों के खातों में 5.14 लाख रुपये वापस दिलाए

हरदोई जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने नवंबर महीने में ऑनलाइन ठगी के पांच अलग-अलग मामलों में तुरंत कार्रवाई करके पीड़ितों के बैंक खातों से गायब हुई कुल 5 लाख 14 हजार 512 रुपये की रकम वापस कराई।

पुलिस ने शिकायत मिलते ही संबंधित बैंकों से संपर्क करके खातों को होल्ड कराया और ठगों द्वारा ट्रांसफर की गई राशि को वापस पीड़ितों के खाते में जमा कराया। रकम वापस मिलने पर सभी पीड़ितों ने पुलिस का आभार जताया।

वापस की गई राशि इस प्रकार है –

  • पाली थाना क्षेत्र की शिकायत – 4 लाख 35 हजार 225 रुपये
  • कोतवाली शहर थाना क्षेत्र की दो शिकायतें – 36 हजार 850 रुपये और 18 हजार 250 रुपये
  • कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की शिकायत – 14 हजार 187 रुपये
  • पिहानी थाना क्षेत्र की शिकायत – 10 हजार रुपये

साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन ठगी के किसी भी मामले में तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें या निकटतम थाने में शिकायत दर्ज कराएं, जितनी जल्दी शिकायत होगी उतनी ही जल्दी रकम वापस पाने की संभावना रहती है।

Also Click : Deoband : तीन शातिर चोर गिरफ्तार, नगर व देहात क्षेत्र में दुकानों को बनाते थे निशाना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow