Deoband : तीन शातिर चोर गिरफ्तार, नगर व देहात क्षेत्र में दुकानों को बनाते थे निशाना

मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान थाना नागल के उमाही निवासी सरफराज, शाहरुख और रफीक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बाइक, एक इंवर्टर, तीन

Dec 2, 2025 - 22:20
 0  16
Deoband : तीन शातिर चोर गिरफ्तार, नगर व देहात क्षेत्र में दुकानों को बनाते थे निशाना
Deoband : तीन शातिर चोर गिरफ्तार, नगर व देहात क्षेत्र में दुकानों को बनाते थे निशाना

देवबंद नगर, नागल और तल्हेड़ी बुजुर्ग में दुकानों में हुई थी चोरी की वारदातें

देवबंद/ तल्हेड़ी बुजुर्ग। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से देवबंद नगर समेत नागल और तल्हेड़ी क्षेत्र की दुकानों से चोरी किया गया सामान बरामद किया है।
मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान थाना नागल के उमाही निवासी सरफराज, शाहरुख और रफीक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बाइक, एक इंवर्टर, तीन बैटरे, एक सफेद धातु का सिक्का और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद किया गया सामान नागल और तल्हेड़ी क्षेत्र की दुकानों से चोरी किया गया था, पूछताछ के बाद अन्य सामान की बरामदगी भी की जाएगी। तीनों के खिलाफ देवबंद और नागल थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों ने 30 जुलाई को सुहागनी गांव निवासी डॉ. दीपांशु के तल्हेड़ी बुजुर्ग में स्थित मेडिकल स्टोर, बेगमपुर निवासी संजय के कृषि सेवा केंद्र, अंबोली निवासी श्याम कुमार के सेलर, धर्मपुर सरावगी निवासी अय्याज की दुकानों में चोरी की थी। जबकि नगर की मदीना कॉलोनी निवासी सोहन लाल की दुकान से 16 हजार रुपये की नकदी और 30 नवंबर को सूबरी ख्वाजा निवासी शाहरुख की इंटरलॉक टाइल्स प्लांट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है।
हत्या के प्रयास का वांछित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे धर्मपुर गुर्जर निवासी हर्षित को दिल्ली-देहरादून हाईवे से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हर्षित के खिलाफ धर्मपुर गांव के ही रवि ने हत्या के प्रयास में मामला पंजीकृत कराया हुआ था और वह तभी से फरार चल रहा था।

Also Click : Gonda : तरबगंज अंधे कत्ल का खुलासा: मां-बेटे ने मिलकर बेटी की हत्या की, दोनों गिरफ्तार, कार की डिग्गी में शव रखकर बंद कर घुमाया, फिर गाड़ी चढ़ाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow