Hardoi : हरदोई में धान खरीद भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठनों का धरना, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
ज्ञापन में कहा गया कि खाद्य विभाग के कर्मचारी मनोज शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी और विनय, जो लंबे समय से हरदोई में तैनात हैं, ने अमित जिला प्रबंधक पीसीयू और विवेक यादव जिला प्रबंधक पी
हरदोई जिले में धान खरीद प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा।
ज्ञापन में कहा गया कि खाद्य विभाग के कर्मचारी मनोज शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी और विनय, जो लंबे समय से हरदोई में तैनात हैं, ने अमित जिला प्रबंधक पीसीयू और विवेक यादव जिला प्रबंधक पीसीएफ के साथ मिलकर किसानों का धान नहीं तौला। इसके बजाय दलालों और मिलर्स को फर्जी किसान बनाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री कराई। ग्रामीण क्षेत्रों में धान तौलने की सुविधा न होने से परेशान किसानों को मंडी समिति हरदोई और संडीला भेजा गया, जहां 10 से 12 दिन इंतजार कराने के बाद या 200 रुपये प्रति क्विंटल वसूलकर लौटाया गया। टोकन बांटने में भी पूरी टीम की मिलीभगत से अनियमितताएं हुईं, जिससे ईमानदार अधिकारियों की छवि प्रभावित हुई।
प्रमुख सचिव खाद्य ने हरदोई में धान खरीद का अवलोकन किया। गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर उन्होंने रोष जताया और तीन केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई की। सुधार के निर्देश भी दिए।
संगठनों ने मांग की कि दस वर्ष से अधिक समय से हरदोई में तैनात खाद्य विभाग के कर्मचारियों को तुरंत अन्य जगह स्थानांतरित किया जाए। सभी आरोपियों को निलंबित कर हरदोई के बाहर किसी ईमानदार अधिकारी से जांच कराई जाए। सत्य पाए जाने पर भ्रष्टाचार और राजद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज हो। ग्रामीण क्षेत्रों में भी केंद्रों पर किसानों का धान भौतिक रूप से तौला जाए। खाद की कमी बताकर 200 से 300 रुपये प्रति बोरी अतिरिक्त वसूली करने वाले विक्रेताओं और सहयोगी अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई हो।
यदि मांगें पूरी न हुईं तो दस दिसंबर से विभिन्न संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता अमरण अनशन पर बैठेंगे। धरने में बलवीर सिंह, हर्ष वर्धन सिंह, अवनीश त्रिवेदी, सुनील त्रिपाठी, कृष्ण पाल अवस्थी, शिवसेवक गुप्ता, रखधीर सिंह और राहुल सिंह जैसे पदाधिकारी शामिल रहे।
Also Click : Hardoi : अपराध रोकने के लिए गांव स्तर पर सुरक्षा समितियों का नया गठन, रात्री गश्त और जागरूकता पर जोर होगा
What's Your Reaction?