Hardoi Loot: चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा व मोबाइल लूटा, पुलिस ने 2 को पकड़ा
एक ई-रिक्शा में सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा को रोकने का प्रयास किया तो ई-रिक्शा में पीछे बैठा व्यक्ति ई-रिक्शा से उतरकर रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की तरफ भाग गया
Hardoi News INA.
ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा व मोबाइल लूटने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी गए ई-रिक्शा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। बीते 17 अक्टूबर को अविनाशी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गंगूपुरवा मजरा पिपोना थाना बघौली जनपद हरदोई ने थाना सुरसा पर तहरीर दी थी कि उसके चचेरे भाई सुधीरपुत्र मुन्नीलाल के ई-रिक्शा में सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बघौली चौराहे के निकट सुधीर को नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा व मोबाइल चोरी कर ले गए।
Also Read: Hardoi News: दहेज-हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार
इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सुरसा पुलिस द्वारा रात्रि गस्त/ वाहन चेकिंग के दौरान मझिला पुल की तरफ से शारदा नहर पटरी से एक ई-रिक्शा में सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा को रोकने का प्रयास किया तो ई-रिक्शा में पीछे बैठा व्यक्ति ई-रिक्शा से उतरकर रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की तरफ भाग गया तथा ई-रिक्शा चला रहे व्यक्ति ने ई- रिक्शा को नहर पटरी पर छोड़कर भागने का प्रयास किया, जो नहर पटरी के किनारे बने गड्ढे में पैर पड़ने से वहीं पर गिर गया तथा उसके पैर में चोट लग गयी तथा दूसरे व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रिक्शे पर ही पकड़ लिया।
दोनों व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर देशराज पुत्र जग्गूलाल निवासी सिंधरा सिंधरई थाना शेरामऊ दक्षिण जनपद शहाजहाँपुर व सचिन उर्फ श्यामू पुत्र गंगाशरण नि० दिलावलपुर थाना रोजा जनपद शाहजहांपुर बताया। उनके कब्जे से एक अदद ई-रिक्शा व 190 रुपये नगदी सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा बीते 15 अक्टूबर को बघौली चौराहे से एक ई-रिक्शा चालक से लालपालपुर के लिए ई-रिक्शा बुक किया था। ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर जब वह नशे में हो गया तो उसका ई-रिक्शा व मोबाइल फोन चोरी कर ले गये थे।
मोबाइल फोन का सिम निकालकर फोन व सिम जाते समय रास्ते में कहीं फेंक दिया था तथा अभियुक्तों द्वारा अपने एक अन्य फरार साथी के साथ मिलकर थाना लोनार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02.10.2024 को एक ई-रिक्शा की बैटरी व चार्जर चोरी कर लिए गये थे इसके सम्बन्ध में थाना लोनार पर मु0अ0सं0 253/24 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। थाना को0 शहर हरदोई से भी 22.10.2024 को एक ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर उसका ई-रिक्शा चोरी कर लिया गया था। इसके सम्बन्ध में थाना को0 शहर मु0अ0सं0 697/ 24 धारा 303 (2) पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियुक्तों द्वारा जनपद सीतापुर व लखीमपुर में भी ई-रिक्शा चोरी की घटनाएं कारित की गयी है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उक्त देशराज पर विभिन्न थानों में कई मामलों को लेकर करीब 14 मुकदमे दर्ज हैं।
What's Your Reaction?









