हरदोई: दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभाओं ने दिखाया दम
दौड़ प्रतियोगिता में अली मुर्तजा ने प्रथम स्थान, जयश कुमार ने द्वितीय स्थान एवं सौरभ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में शाहनवाज मंसूरी प्रथम ,आयुष द्वितीय एवं यासिर तृतीय रहे। बैडमिंटन में अनुष्का ने प्रथम, आरती देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्लो साइकिलिंग रेस की प्र...
By INA News Hardoi.
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में ब्लॉक कछौना में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गौसगंज मिनी स्टेडियम में किया गया। महिलाओं की कबड्डी की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बालामऊ ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान तेरवा ददीगावां ने प्राप्त किया। वालीबाल की गौरी खालसा ने प्रथम स्थान व गौसगंज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वही दौड़ प्रतियोगिता में अली मुर्तजा ने प्रथम स्थान, जयश कुमार ने द्वितीय स्थान एवं सौरभ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में शाहनवाज मंसूरी प्रथम, आयुष द्वितीय एवं यासिर तृतीय रहे। बैडमिंटन में अनुष्का ने प्रथम, आरती देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्लो साइकिलिंग रेस की प्रतियोगिता में अनुष्का पटेल ने प्रथम स्थान, शिवांगी सिंह ने द्वितीय स्थान, यासूब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि आशीष पटेल, समाजसेवी द्वारा सर्टिफिकेट, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। रेफरी के रूप में शेर सिंह कन्नौजिया और हर्षित सिंह ने सभी खेल संपन्न कराया। पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मृदुल अवस्थी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
What's Your Reaction?