Uttrakhand : टेंपो चालक एवं थ्री व्हीलर चलको ने नियमों का किया उल्लंघन तो होगी कार्रवाई- नरेश चौहान
उन्होंने कहा रामराज रोड फुटपाथ पर व्यापारियों ने अपना सामान आगे रख रखा है अगर वह सामान लोगों ने अंदर नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की
ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन
बाजपुर।कोतवाल नरेश चौहान ने शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापारियों एवं ई-रिक्शा चलाको थ्री व्हीलर चालकों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए।कोतवाल नरेश चौहान ने कहा सोमवार से नियम लागू कर दिए जाएंगे टेंपो चालक सवारी लाकर रेलवे फाटक पर उतरेंगे फिर अपने टेंपो स्टैंड पर लेकर आ जाएंगे बीच में कहीं नहीं रुकेंगे। उन्होंने बताया ई रिक्शा चालकों के लिए चार टी पॉइंट बनाए गए हैं जिसमें ई रिक्शा चालक बेरिया रोड स्थित एसडीएम कोर्ड पर रुकेंगे।यहां अंदर नहीं आएंगे और नैनीताल रोड पर ब्लॉक कार्यालय के सामने रॉक जाएंगे तथा रेलवे फाटक तक ई रिक्शा चलेंगे।और मंडी गेट पर ई रिक्शा रॉक जाएंगे। बीच में कुछ ई रिक्शा चलेंगे जो 5 सवारी लेकर अपने टी पॉइंट पर छोड़ेंगे। उन्होंने कहा रामराज रोड फुटपाथ पर व्यापारियों ने अपना सामान आगे रख रखा है अगर वह सामान लोगों ने अंदर नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही फड़ ठेला वालों के लिए व्यवस्था करने के लिए नगर पालिका अधिशासी अभियंता से वार्ता कर इनका भी बंदोबस्त किया जाएगा। जो नियम बैठक में आज बताए गए हैं उनको सोमवार से लागू कर दिया जाएगा और जो लोगों इसका उल्लंघन करेंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पार्टी उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सत्यवान गर्ग व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय खुल्लर उर्फ गोरा पूर्व प्रधान लियाकत अली,सिंह स्वरूप भारती, ललित कोछड़,बंटी ठक्कर, जगतजीत सिंह,राकेश कोछड़,बलवीर सिंह,सीताराम तिवारी,उस्मान अली,सादक अली आदि थे।
What's Your Reaction?