Uttrakhand : मसूरी में पटरी व्यापारियों का 13 दिन पुराना धरना समाप्त
पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि माल रोड पर पटरी नहीं लगेगी, लेकिन पात्र व्यापारियों को नियमों के अनुसार स्थायी और सुरक्षित जगह पर बसाया जाएगा। उन्होंने भरोसा
रिपोर्ट : सुनील सोनकर
मसूरी के शहीद स्थल पर पटरी व्यापारियों का 13 दिनों से चल रहा धरना खत्म हो गया। पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी के हस्तक्षेप और बातचीत से यह संभव हुआ।
अध्यक्ष खुद धरना स्थल पर पहुंचीं और व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सहयोग से भी प्रशासन और व्यापारियों के बीच बातचीत का रास्ता निकला।
पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि माल रोड पर पटरी नहीं लगेगी, लेकिन पात्र व्यापारियों को नियमों के अनुसार स्थायी और सुरक्षित जगह पर बसाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिया कि नई जगह स्थायी होगी और वहां कोई परेशानी नहीं होगी। वेंडर जोन में पानी, शौचालय जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और इसे छोटे बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि व्यापारियों की रोजी-रोटी बनी रहे।
उन्होंने कुछ राजनेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कई लोगों ने सिर्फ राजनीति की, लेकिन ठंड में धरने पर बैठे व्यापारियों के साथ कोई खड़ा नहीं हुआ।पटरी व्यापारियों के अध्यक्ष रामकिशन राय ने बताया कि पालिका अध्यक्ष के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया गया। अगली टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में व्यापारियों की बात रखी जाएगी।
Also Click : Lucknow : राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का मुख्य आयोजन, CM योगी ने बैठक कर दिए निर्देश
What's Your Reaction?