Uttrakhand : बाजपुर इस्पात फैक्ट्री में कर्मचारी की संदिग्ध मौत
शुक्रवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। साथी कर्मचारियों ने उसे तुरंत बाजपुर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर
ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन
बाजपुर के ग्राम विक्रमपुर स्थित अंबर गोल्ड इस्पात फैक्ट्री में एक कर्मचारी की मौत संदिग्ध हालात में हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का निवासी संजय पुत्र चंद्रपाल था, जो फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। साथी कर्मचारियों ने उसे तुरंत बाजपुर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने पुलिस से घटना की पूरी जांच करने की मांग की है। कोतवाली के एसआई कैलाशचंद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Click : Lucknow : राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का मुख्य आयोजन, CM योगी ने बैठक कर दिए निर्देश
What's Your Reaction?