Uttarakhand News: विमल शर्मा ने किया निर्दलीय चुनावी दंगल में कूदने का ऐलान।
भाजपा हाईकमान पर लगाया कांग्रेस प्रत्याशी से मिले होने का आरोप....
- भाजपा प्रत्याशी की राह में रोड़ा बनेगें भाजपा नेता विमल शर्मा
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 28 दिसम्बर- नगर पालिका परिषद बाजपुर के अध्यक्ष पद पर भाजपा हाईकमान द्वारा टिकट न देने से आहत प्रमुख भाजपा नेता विमल शर्मा ने श्री रामलीला सभागार में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर निर्दलीय चुनावी दंगल में कूदने का ऐलान कर दिया है। जिससे जहाँ भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई है, वहीं चुनावी दंगल रोमांचक होने के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। अपनों के बीच भावुक हुए विमल शर्मा ने कहा कि पार्टी की खातिर उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया और पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जो वार्ड मैम्बरी तक का चुनाव नहीं जीत सकता।
Also Read- Uttarakhand News: कांग्रेस से गित्ते भाजपा से गौरव होगें चेहरा असंतुष्टों को मनाने का दौर शुरू।
उन्होंने भाजपा हाईकमान से पुनर्विचार करने की भी माँग की है। विमल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब दलालों के हवाले हैं। पार्टी में आम कार्यकर्ता की कोई सुनवाई नहीं है। यदि यही सब चलता रहा तो 2027 में भाजपा की ऐसी दुर्गति होगी की पार्टी को बस्ता उठाने और दरी बिछाने वाले कार्यकर्ता तक नहीं मिलेगें। विमल शर्मा ने भाजपा के आला अधिकारियों पर कांग्रेस प्रत्याशी नि. चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ से भी मिले होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक षडयंत्र के तहत हल्का भाजपा प्रत्याशी उतारकर कांग्रेस प्रत्याशी नि. चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ को वाकओवर दिया गया है। विमल.शर्मा ने कहा कि पार्टी के भीतर पनप रहे दलालों का हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा अब करो या मरो की स्थिति है, वह बाजपुरवासियों के सहयोग से आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेगें।
What's Your Reaction?