Ballia : अखिलेश पर तंज कसते हुए दयाशंकर सिंह बोले- बिहार की हार से विपक्ष घबरा गया, यूपी में मोदी लहर बहेगी
दयाशंकर सिंह ने कहा कि अब यह विकास हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और बिहार के बाद बंगाल में भी पहुंच रहा है। बंगाल में भी सफाई हो जाएगी, इसलिए विपक्ष चिंतित है
बलिया। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री और बलिया सदर से विधायक दयाशंकर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विशेष गहन संशोधन (SIR) को भाजपा की साजिश बताने पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अखिलेश इसलिए परेशान हैं क्योंकि बिहार में उम्मीद बांधे थे, लेकिन वहां की जनता ने मोदी और नीतीश कुमार के विकास मॉडल को समर्थन दिया। इससे विपक्ष वाले घबरा गए हैं।
दयाशंकर सिंह ने कहा कि अब यह विकास हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और बिहार के बाद बंगाल में भी पहुंच रहा है। बंगाल में भी सफाई हो जाएगी, इसलिए विपक्ष चिंतित है। तंज कसते हुए बोले कि उत्तर प्रदेश को तो भूल ही जाइए, यहां तो सुनामी बहेगी।
प्रदेश में SIR ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों की मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि SIR कोई नया नहीं है। पहले भी होता रहा है। 2003 में भी हुआ था। चुनाव आयोग जब मतदाता सूची की सफाई जरूरी समझता है, तब करता है। 2003 की तरह अब भी हो रहा है। SIR से वे लोग परेशान हैं जो एक से ज्यादा जगह वोटर बने हुए हैं। दावा किया कि कोई विधानसभा सीट ऐसी नहीं बचेगी जहां 35 से 40 हजार वोटर कम न हों।
SIR के फायदे बताते हुए विपक्ष पर निशाना साधा कि इससे मतदाता सूची शुद्ध हो रही है। फर्जी वोट नहीं पड़ेंगे, इसलिए वे चिंतित हैं। जो लोग कहीं और चले गए हैं, मर चुके हैं या चार जगह वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है, उनके नाम हटाए जा रहे हैं। अब वोटर एक ही जगह रहेंगे।
What's Your Reaction?