Hardoi : संडीला पुलिस ने खोयी पर्स सहित सामान बरामद कर महिला को लौटाया
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने पर्स सहित सारा सामान बरामद कर लिया। सभी चीजें सुरक्षित पाई गईं। पुलिस ने सामान महिला को सौंप दिया। महिला ने संडीला थाने की पुलि
हरदोई जिले के संडीला थाने में एक महिला ने सूचना दी कि घर लौटते समय उसका पर्स गुम हो गया। पर्स में आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी थी। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने पर्स सहित सारा सामान बरामद कर लिया। सभी चीजें सुरक्षित पाई गईं। पुलिस ने सामान महिला को सौंप दिया। महिला ने संडीला थाने की पुलिस का आभार व्यक्त किया।
Also Click : Hardoi : अपराध रोकने के लिए गांव स्तर पर सुरक्षा समितियों का नया गठन, रात्री गश्त और जागरूकता पर जोर होगा
What's Your Reaction?