Hardoi : हरदोई के कछौना में अवैध पटाखों की आग से व्यापारी की मौत
घटना रविवार रात करीब आठ बजे हुई। डायल 112 के जरिए थाने को सूचना मिली। उनके घर के बरामदे में टेंट हाउस के पर्दे और अन्य सामान रखा था। सीढ़ी के पास एक बो
हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र में एक टेंट हाउस संचालक और पटाखा विक्रेता अब्दुल हमीद की आग लगने से मौत हो गई। 60 वर्षीय अब्दुल हमीद नई कालोनी कस्बा कछौना के निवासी थे। वे लाइसेंसधारी आतिशबाजी विक्रेता थे और एवेन टेंट हाउस चलाते थे।
घटना रविवार रात करीब आठ बजे हुई। डायल 112 के जरिए थाने को सूचना मिली। उनके घर के बरामदे में टेंट हाउस के पर्दे और अन्य सामान रखा था। सीढ़ी के पास एक बोरी में मिट्टी के कुल्हड़ वाले अनार पटाखे भी थे। अज्ञात कारणों से टेंट हाउस के पर्दों में आग लग गई। बुझाने की कोशिश में आग बढ़ गई। पास रखे अनार पैकेट में भी आग फैल गई। आग बुझाते समय अब्दुल हमीद झुलस गए।
पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण के मामले में अब्दुल हमीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। धारा 5/9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत केस दर्ज हुआ। एक सप्ताह पहले क्षेत्राधिकारी बघौली और थाना प्रभारी ने दुकान और घर की जांच की थी। तब कुछ नहीं मिला था। कुछ दिन पहले भी टीम ने जांच की, लेकिन सामान नहीं था। रविवार को भी चेक किया गया, लेकिन वे लखनऊ गए थे और शाम को लौटे थे। संभवतः नया स्टॉक लाए थे।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कछौना, सीएफओ और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। स्थानीय पुलिस ने परिवार की मदद से अब्दुल हमीद को सीएचसी कछौना ले जाया। वहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर किया। थाना कछौना से उप निरीक्षक सुबम कुम्हर और कांस्टेबल तूफान सिंह को सहायता के लिए भेजा गया। सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। लखनऊ पुलिस पंचायतनामा, पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Also Click : Hardoi : हरदोई में एसपी अशोक कुमार मीणा ने थाना अतरौली और बेनीगंज का अचानक निरीक्षण किया
What's Your Reaction?