Deoband : सेवा पखवाड़ा के तहत छात्रों ने प्रस्तुत की विकसित भारत 2027 की थीम
बृहस्पतिवार को गुनारसा में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2047 तक अनेक विषयों जैसे नवाचार, ग्रामीण विकास, कृषि खेल, महिला सशक्तिकरण, वैश्विक नेतृत्व, उद्यमिता, शिक्षा,
देवबंद। सेवा पखवाड़ा के तहत बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में विकसित भारत वर्ष 2047 थीम प्रस्तुत की गई। इसमें आत्मनिर्भर, भारत डिजिटाइजेशन, विकसित राष्ट्र की संकल्पना की गई। प्रदेश सरकार के संस्कृति अनुभाग व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहारनपुर के आदेश के तहत 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा का संचालन किया गया।
बृहस्पतिवार को गुनारसा में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2047 तक अनेक विषयों जैसे नवाचार, ग्रामीण विकास, कृषि खेल, महिला सशक्तिकरण, वैश्विक नेतृत्व, उद्यमिता, शिक्षा, चिकित्सा, आधार भूत संरचना और सुशासन आदि विषयों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। चित्रकला के माध्यम से छात्रों ने 2047 में विकसित भारत की तस्वीर कैसी होगी पर अपनी परिकल्पना का चित्रण किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नीलम तोमर ने बताया गया की कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्व भाग लिया, इसमें सैनपुर, तल्हेड़ी खुर्द, दुगचाडी, जहीरपुर, रणखंडी,बहादरपुर, मेघराजपुर आदि विद्यालयों की गतिविधि सराहनीय रही।
Also Click : Hardoi : हरदोई में अग्रवाल धर्मशाला में भव्य डांडिया नाइट महोत्सव का आयोजन
What's Your Reaction?