Saharanpur : चिलकाना पुलिस से मुठभेड़ में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर एजाज गोली लगकर घायल, गिरफ्तार
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह गिर पड़ा। घायल हालत में उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की शिनाख्त एजाज पुत्र बाबू, निवासी ग्राम
तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमों वाला शातिर बदमाश, अवैध तमंचा और बिना नंबर बाइक बरामद
सहारनपुर। चिलकाना थाना पुलिस की सक्रियता से एक और बड़ी कामयाबी मिली। सुल्तानपुर-फिरोजाबाद मार्ग पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर आते संदिग्ध को रोकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और गन्ने के खेतों की ओर भागने लगा।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह गिर पड़ा। घायल हालत में उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की शिनाख्त एजाज पुत्र बाबू, निवासी ग्राम दुमझेड़ा (थाना चिलकाना) के रूप में हुई।
एजाज थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, 307 भादवि और एनडीपीएस एक्ट सहित करीब तीन दर्जन संगीन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसका पूरा आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?









