Sitapur : डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर कई कर्मचारियों पर कार्रवाई, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के निर्देश
निरीक्षण में एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित मिलीं, जिस पर डीएम ने सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।इसी तरह, कार्यों में उदासीनता दिखाने
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
बेहटा- सीतापुर : बुधवार को विकास खण्ड बेहटा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया और कई अनियमितताएँ पाए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की।
- लेबर रूम में मिली खामियां, रिकॉर्ड की की जांच
जिलाधिकारी ने सबसे पहले लेबर रूम का निरीक्षण कर अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया। आवश्यक उपकरणों, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता न होने तथा फोकस लैम्प न मिलने पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी।
- अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई
निरीक्षण में एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित मिलीं, जिस पर डीएम ने सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।इसी तरह, कार्यों में उदासीनता दिखाने परसीएचओ की वार्षिक वेतन वृद्धि में 5 प्रतिशत कटौती,बीपीएम, बीसीपीएम और बैम के 15 दिन का वेतन काटने,प्रभारी अधिकारी का एक माह का वेतन रोके जाने,एमओआईसी का एक दिन का वेतन रोकने,तथा स्टाफ नर्स को लापरवाही पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
- स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के स्पष्ट निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्रीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना सबसे पहली प्राथमिकता है।उन्होंने निर्देश दिया किआवश्यक दवाएं व जांच किटें हर समय उपलब्ध रहें,मरीजों को उचित परामर्श (काउंसलिंग) दिया जाए,और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियां लोगों तक नियमित रूप से पहुंचाई जाएं।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु यह कार्रवाई प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है।
Also Click : Hardoi : अपराध रोकने के लिए गांव स्तर पर सुरक्षा समितियों का नया गठन, रात्री गश्त और जागरूकता पर जोर होगा
What's Your Reaction?









