Sitapur News: प्राचीन चित्र कूट आश्रम की सैकड़ों बीघा भूमि भू माफियाओं के कब्जे में।
कस्बा मिश्रित का विश्व विख्यात 84 कोसी धार्मिक होली (Holi) परिक्रमा मेला शुरू होने में चंद दिन रह गए हैं। 1 मार्च अमावस्या तिथि...

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो sitapur
मिश्रित \ सीतापुर। कस्बा मिश्रित का विश्व विख्यात 84 कोसी धार्मिक होली (Holi) परिक्रमा मेला शुरू होने में चंद दिन रह गए हैं। 1 मार्च अमावस्या तिथि से यह धार्मिक परिक्रमा शुरू हो जाएगी। परंतु विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत भिठौली में स्थित प्राचीन चित्रकूट आश्रम (Chitrakoot Ashram) की सैकड़ो बीघे भूमि पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा जमा रखा है । सभी संत पड़ाव स्थल भी इन भूमाफियाओं के कब्जे में हैं।
वहां के एक भट्ठा संचालक द्वारा आश्रम की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके यूकेलिप्टस के पेड़ लगा दिए गए हैं । वहीं कुछ भूमाफियाओं ने संत पड़ाव स्थलों को जोतकर उसमें फसले उगा रहे हैं। जिससे इस आश्रम की सैकड़ो बीघा भूमि इन भू माफिया के अवैध कब्जे में फंसी हुई है । इतना ही नहीं इस आश्रम पर पूज्यनीय टीले रामटीला , लक्षमण टीला ,, भरत टीला , शत्रुहन टीला को भी भू माफियाओं ने खोद कर उनका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया है।
तमांम जन शिकायतों के बावजूद भी तहसील प्रशासन अवैध कब्जेदारों के बिरुध्द कोई कार्यवाही नही कर रहा है। जिससे अब चित्रकूट आश्रम पर धार्मिक परिक्रमा मेला में आने वाले लाखों संत, महंतों परिक्रमार्थियों के रुकने हेतु कोई पड़ाव स्थल सुरक्षित नहीं रह गया हैं। यहां आने वाले लाखों परिक्रमार्थी यहां न रुककर आस पड़ोस के गांवों में टिकासन लगाते है। इस लिए यहां के निवासियों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए इन भू माफिया के चंगुल में फंसी आश्रम की भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






