Ballia News: जिलाधिकारी ने तहसील बैरिया में सुनी जनशिकायतें।
बलिया के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस (sampurn samadhan divas) का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार...

Report-S.Asif Hussain zaidi
बलिया के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस (sampurn samadhan divas) का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार (District Magistrate Praveen Kumar Lakshkar) एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तहसील बैरिया में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में ग्राम प्रधान- कोडहरा नौबरार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि प्राथमिक विद्यालय संसार टोला (गोवर्धन पहाड़) में तैनात सहायक अध्यापक ज्ञान सागर त्रिपाठी लगातार विगत कई वर्षों से विद्यालय नहीं आ रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनीष सिंह को प्रकरण की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
समाधान दिवस में भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत, अवैध कब्जा हटाए जाने, वरासत, पेंशन तथा सड़क बनाए जाने आदि से सम्बन्धित मामले आए, जिसमें संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार,C.M.O डॉ. विजयपति द्विवेदी तथा C.O फहीम कुरैशी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






