Shahjahanpur News: प्रतिबंधित चाइनीज़ माँझे पर नहीं लग रहा लगाम, सिपाही घायल।
फिर एक सिपाही चाइनीज मांझे ( Chinese manja) की चपेट में आया, बीते 11 जनवरी को एक सिपाही मांझे से गर्दन कटकर हो गई थी दर्दनाक मौत ....

रिपोर्ट- फैयाज उद्दीन साग़री
- घटना को लोग भूल नही पाए कि आज फिर एक बाईक सवार सिपाही हुआ घायल
शाहजहांपुर। महानगर में प्रतिबन्धित चाइनीज मांझे (Chinese manja) की बिक्री नहीं रुक रही है जिससे हादसे दर हादसे बढ़ रहे हैं। बीते माह 11 जनवरी की दोपहर चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज क्षेत्र में बाईक सवार शाहरुख की माँझे से गर्दन कटी थी, जिसकी मौके पर ही मौत हुई थी। सिपाही की मौत के बाद डीएम और एसपी खुद मौके पर पहुँचे थे और मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी के बाहर मीडिया से सख्त कार्यवाही की बात कही थी। लेकिन बीते दिन शुक्रवार शाम थाना रोज़ा क्षेत्र में बाईक से पुलिस लाईन जा रहे सिपाही जय कुमार चाइनीज़ माँझे (Chinese manja) की चपेट में आकर घायल हो गए। तब से आज तक बीच मे बसंत पंचमी भी निकल गयी पुलिस चायनीज माँझे के नाम पर कुछ भी बरामद नही कर सकी।
अब इसे नाकामी कहा जाए या फिर कुछ और क्योंकि बेजुबान पशु पक्षियों से लेकर आमजन और अब पुलिस भी शिकार हो रही है। बाबजूद इसके पुलिस चाइनीज माँझे (Chinese manja) की रोक के लिए कुछ भी नही कर रही है बराबर चायनीज माँझे का इस्तेमाल हो रहा है और सिर्फ और सिर्फ हवा हवाई दावे किये जा रहें हैं। अगर पुलिस प्रशासन का यही रवैया रहा तो आम जनता ऐसे ही चाइनीज मांझे की चपेट में आकर हादसे का शिकार होती रहेगी।
What's Your Reaction?






