Sitapur : जनपद में आर आर सी सेंटर बने सफेद हाथी, ग्राम प्रधानों की लापरवाही से कूड़ा न पहुँचने की समस्या गंभीर
सीतापुर स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए रिसोर्स रिकवरी सेंटर अब जिले में सफेद हाथी साबित होते नजर आ रहे हैं। जनपद के अधिकांश आर आर
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए रिसोर्स रिकवरी सेंटर अब जिले में सफेद हाथी साबित होते नजर आ रहे हैं। जनपद के अधिकांश आर आर सी केंद्रों पर कूड़ा न पहुंचने के कारण व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। हालात यह हैं कि कई केंद्रों के भवन तो खड़े हैं, लेकिन उनमें न तो सेग्रीगेशन हो रहा है और न ही कलेक्शन की कोई नियमित व्यवस्था बन पाई है।ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी चिंताजनक है। कई ग्राम प्रधान वाहन न होने का बहाना बनाकर कूड़ा परिवहन से हाथ खींच लेते हैं, जबकि कुछ ग्राम पंचायतें इस विषय पर पूरी तरह मौन हैं। परिणामस्वरूप बने हुए आर आर सी केंद्र बंद पड़े हैं और स्वच्छता व्यवस्था कागज़ों तक सिमटकर रह गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कूड़ा ही RRC केंद्रों तक नहीं पहुंचेगा, तो प्रसंस्करण व निस्तारण कैसे होगा? करोड़ों की सार्वजनिक धनराशि से तैयार की गई ये इकाइयाँ जमीनी स्तर पर उपयोग में न आने के कारण योजनाएं हवा-हवाई साबित हो रही हैं।
जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी से स्वच्छता मिशन की जमीनी स्थिति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिलेवासियों ने डीएम से मांग की है कि ग्राम पंचायतों की जवाबदेही तय करते हुए निष्क्रिय आर आर सी केंद्रों को तत्काल प्रभाव से चालू कराया जाए, ताकि स्वच्छता मिशन का वास्तविक उद्देश्य पूरा हो सके।
Also Click : Lucknow : एस आई आर डी मे विभिन्न विषयो पर विशेषज्ञो द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
What's Your Reaction?









