Sitapur : डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन,पेयजल सहित प्रभावित सड़कों के पुनर्निर्माण को लेकर बैठक आयोजित
जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाओं के कार्यों से प्रभावित सड़कों की पुनर्निर्माण स्थिति के भौति
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर : जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाओं के कार्यों से प्रभावित सड़कों की पुनर्निर्माण स्थिति के भौतिक सत्यापन को लेकर बैठक आयोजित हुई।जिलाधिकारी ने नामित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवंटित परियोजनाओं की शुद्धता के साथ गहन जांच की जाए और आवश्यक तकनीकी परीक्षण सुनिश्चित हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिस्टोरेशन कार्यों की गुणवत्ता की जांच व्यापक स्तर पर की जाए। अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करते हुए जीपीएस युक्त फोटोग्राफ व कार्यों की तस्वीरों सहित विस्तृत निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करें।जांच के दौरान स्थानीय नागरिकों से फीडबैक लेने पर भी जोर दिया गया।
जलापूर्ति व्यवस्था, पाइपलाइन बिछाने की स्थिति और फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन की गुणवत्ता सभी परियोजनाओं में जांची जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि जांच टीमों को पूरा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ए.के. त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Click : Lucknow : एस आई आर डी मे विभिन्न विषयो पर विशेषज्ञो द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
What's Your Reaction?