Sitapur : किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में कहा गया कि नहरों में पानी न होने से रबी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। हरगांव ब्लॉक की गौरा माइनर की सफाई के नाम पर हुई बंदरबांट की जांच कराई जाए। सह
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
लहरपुर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष अजीत वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार मनीष त्रिपाठी को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने, उर्वरक की भारी किल्लत, अवैध शराब की बिक्री और पुलिस चौकियों पर वसूली जैसी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि नहरों में पानी न होने से रबी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। हरगांव ब्लॉक की गौरा माइनर की सफाई के नाम पर हुई बंदरबांट की जांच कराई जाए। सहकारी समितियों पर यूरिया नहीं मिलने से किसान परेशान हैं, तुरंत खाद उपलब्ध कराई जाए। ग्राम रुढ़ा भवनाथपुर की पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास और कृषि योग्य भूमि के पट्टे दिलाए जाएं। क्षेत्र में चल रही अवैध शराब की भट्टियों पर रोक लगे तथा पुलिस चौकियों पर हो रही वसूली बंद हो। साथ ही ओवरलोड व ओवरहाइट गन्ना ट्रकों पर अंकुश लगाने की मांग की गई।
किसानों ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर इन मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो संगठन लहरपुर से लखनऊ तक विशाल पैदल मार्च निकालेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा, युवा जिला अध्यक्ष लकी, सूरज यादव, पुष्पा देवी, सुंदरी, रामप्यारी, शादाब, रिजवान, दीपा, कुसुमा, पंकज, अलीम, विकास, सरला, शिल्पी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also Click : Hardoi : अपराध रोकने के लिए गांव स्तर पर सुरक्षा समितियों का नया गठन, रात्री गश्त और जागरूकता पर जोर होगा
What's Your Reaction?









