सीतापुर आईएनए न्यूज़: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी प्राइवेट बस, कई दर्जन यात्री हुए घायल। 

सीतापुर से हरदोई की तरफ जा रही प्राइवेट बस ग्राम हुमायूंपुर के निकट अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खन्ती में चली गई...

Sep 4, 2024 - 17:37
 0  99
सीतापुर आईएनए न्यूज़: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी प्राइवेट बस, कई दर्जन यात्री हुए घायल। 

मिश्रित \ सीतापुर। आपको बता की सीतापुर से मिश्रिख नीमसार होते हुए हरदोई को चलने वाली प्राइवेट बस गहरी खाई मैं गिर जाने से दर्जनो सवार यात्री घायल हो गये। सीतापुर से हरदोई की तरफ जा रही प्राइवेट बस संख्या यूपी 34 टी 9399 आज दिन के 2 बजे के समय ग्राम हुमायूंपुर के निकट अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खन्ती में चली गई। अचानक हुए हदसे मैं लगे झटके से 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । जिनमें कुछ को इलाज हेतु  निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित भेजा गया है।

वहीं गंभीर रुप से  घायलों को जिला चिकित्सालय सीतापुर ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें सीतापुर शहर के चित्रा बस स्टैंड से बस संख्या यूपी 34 टी 9399 प्राइवेट बस सवारियां लेकर हरदोई के लिए जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि बस में सवारियां भूसे की तरह भरी होने के कारण वह काफी ओवरलोड थी। बस जब ग्राम हुमायूंपुर के निकट रोड पर पहुंची तो तेज स्पीड होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे बस रोड के किनारे गहरी खाई में चली गई। 

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या आईएनए न्यूज़: प्रेमिका को फोन करने वाले उमेश को प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट।

अचानक लगे झटकों से भूसे की तरह भरी सवारियों में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से बसंत पुत्र छोटेलाल , सरस्वती पत्नी पहलवान, मोती पुत्र कौशल, शैलेंद्र पुत्र चेतराम, अजय आनंद, मुन्नी देवी पत्नी जयपाल , कमला देवी, सरस्वती देवी पत्नी संदेश, योगेंद्र नाथ पुत्र रामस्वरूप आदि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं अधिक घायल यात्रिओं को जिला चिकित्सालय सीतापुर ले जाया गया हैं।              

रिपोर्ट:- सुरेन्द्र कुमार नीमसार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।