Sitapur : भाकियू राष्ट्र शक्ति ने अवैध कब्जे और हत्या मामले में कार्रवाई की मांग की

राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यह ज्ञापन दिया। मुख्य मांगों में बीहट गौड की सरकारी और तालाब की जमीनों से कब्जा

Dec 18, 2025 - 21:56
 0  10
Sitapur : भाकियू राष्ट्र शक्ति ने अवैध कब्जे और हत्या मामले में कार्रवाई की मांग की
Sitapur : भाकियू राष्ट्र शक्ति ने अवैध कब्जे और हत्या मामले में कार्रवाई की मांग की

महोली (सीतापुर)। विकास खंड पिसवां के गांव बीहट गौड और पकरिया में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हटाने, पकरिया में एक महिला की जमीन पर कब्जे को मुक्त कराने और चौपरा गांव में एक युवती की हत्या के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यह ज्ञापन दिया। मुख्य मांगों में बीहट गौड की सरकारी और तालाब की जमीनों से कब्जा हटाना, पकरिया गांव की सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा मुक्त कराना और महिला की जमीन पर हुए कब्जे को हटाना शामिल रहा। साथ ही चौपरा गांव में युवती की हत्या के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर तय समय तक मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हेमपुर हाइवे पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा और जिलाधिकारी को घेरा जाएगा। इस मौके पर रणधीर सिंह, विमलेश सिंह, राजेश सिंह, राधा देवी, राजकुमारी, संतोष कुमार, महेंद्र सिंह, जगमोहन गौतम, राजू कश्यप, हर्षकुमार सिंह, बिजेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow : लखनऊ का AQI (वायु गुणवत्ता इंडेक्स) 174, निजी ऐप्स का हाइपर लोकल मानक अपनाने से फैल रहा भ्रम, भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow