Sitapur News: बालाजी की प्रतिमा हटाने के लेकर नायब तहसीलदार व अन्य राजस्व टीम पर हमला।
थाना रामपुर बालाजी की मूर्ति हटाने के लेकर नायब तहसीलदार व अन्य राजस्व विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया और...
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो sitapur।।
रामपुर मथुरा सीतापुर। थाना रामपुर बालाजी की मूर्ति हटाने के लेकर नायब तहसीलदार व अन्य राजस्व विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया और लाठी डंडों से पिटाई कर दी भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है मिली जानकारी के अनुसार थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरैया मसूद पुर के सेथरामन का बताया जा रहा है जहां सेथरामन में बालाजी का मंदिर था।
जिसमें रखी बालाजी की मूर्ति को नायब तहसीलदार वा लेखपाल के द्वारा फ़ावड़ा व बेलचा से बालाजी की मूर्ति को हटा दिया गया ग्राम प्रधान उसी परिसर में शमशान घाट बनाने के चक्कर में लगे थे इसी वजह से पास पड़ोस के ग्रामीण काफी नाराज हो गए और नायब तहसीलदार राकेश कुमार व साथ में अन्य राजस्व टीम की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की हालांकि क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी को फोन के माध्यम से ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दे दी गई है।
और त्यागी महाराज मौके पर पहुंच गए हैं और करीब आठ थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है क्षेत्राधिकार महमूदाबाद भी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले को शांत करने में लगे हुए हैं तथा ग्रामीणों को अपने-अपने घर जाने की अपील की।
What's Your Reaction?