Sitapur : सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर में ग्रामीणों का पंचायत भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना तीसरे दिन भी जारी
ग्रामीणों ने रविवार से भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला किया। उन्होंने बीडीओ कार्यालय में सूचना देने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने लेने से मना कर दिया। धरना नेतृ
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर के विकास खंड ऐलिया के इमलिया सुल्तानपुर ब्लॉक मुख्यालय पर पसनैका के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिले के किसी अधिकारी ने अब तक उनकी बात नहीं सुनी। इससे वे आहत हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे कायाकल्प और स्वच्छ भारत मिशन जमीन पर नहीं उतर पाईं। फर्जी रिपोर्ट भेजकर सरकार को गुमराह किया जा रहा है। इससे सरकार की बदनामी हो रही है, जो आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पर बुरा असर डाल सकती है।
ग्रामीणों ने रविवार से भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला किया। उन्होंने बीडीओ कार्यालय में सूचना देने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने लेने से मना कर दिया। धरना नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सरोज सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पसनैका में वर्ष 2021-22 में दो मूत्रालय बनाए गए। इनकी मरम्मत पर वर्ष 2023-24 में हजारों रुपये खर्च दिखाकर हड़प लिए गए। सामुदायिक शौचालय में पानी के लिए हैंडपंप न लगाकर धन का दुरुपयोग किया गया। पक्के काम पर रोक के बावजूद बेंच खरीदे गए। स्ट्रीट लाइट लगीं, लेकिन शौचालयों पर ध्यान नहीं दिया गया। स्कूलों के वाटर कूलर लगे, लेकिन जल्द खराब हो गए। सामुदायिक शौचालय में बिजली बिल, साबुन, ब्लीचिंग पाउडर, हार्पिक आदि के नाम पर केयरटेकर को तीन हजार रुपये न देकर फर्म को भुगतान किया गया, जो सरकार के निर्देशों के खिलाफ है।
हर तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। जांच के नाम पर देरी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल उठा रही है। सरोज सिंह ने कहा कि अधिकारों के लिए रविवार से धरना भूख हड़ताल में बदल जाएगा। धरने में कामता, सुनील, किशोरी लाल, संतराम, प्रमोद, परवन, प्यारेलाल, मनोज, जसवंत आदि करीब दो दर्जन ग्रामीण मौजूद थे।
Also Click : ग्वालियर में बीएन राव की 35 फुट ऊंची मूर्ति लगेगी, अनिल मिश्रा ने किया भूमि पूजन
What's Your Reaction?









