मिश्रित क्षेत्र में जंगल के राजा की दस्तक, दहसत में ग्रामीण। 

Sitapur: वन रेंज मिश्रित की ग्राम पंचायत बरमी के मजरा गजोधरपुर के जंगल में जंगल के राजा की दस्तक बताई जा रही है । बीते दिवस ग्राम गजोधरपुर निवासी संतोष यादव गांव के

Sep 1, 2025 - 20:48
 0  131
मिश्रित क्षेत्र में जंगल के राजा की दस्तक, दहसत में ग्रामीण। 
मिश्रित क्षेत्र में जंगल के राजा की दस्तक, दहसत में ग्रामीण। 

संदीप चौरसिया

मिश्रित/सीतापुर: वन रेंज मिश्रित की ग्राम पंचायत बरमी के मजरा गजोधरपुर के जंगल में जंगल के राजा की दस्तक बताई जा रही है । बीते दिवस ग्राम गजोधरपुर निवासी संतोष यादव गांव के बाहर जंगल में अपने पसु चराने गए थे । चरते चरते पसु अचानक भाग पड़े । तो उसने जंगल के राजा शेर को जानवरों की ओर आते हुए देखा । जिससे वह दौड़ कर गांव आया । और ग्रामीणों को आवाज दी । ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो वह कहीं छिप गया था । परन्तु उसके पद चिन्ह वहां पर मौजूद थे । जिन्हे ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है। 

जिससे सभी ग्रामीण दहसत में जी रहे है । कई बार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई । परन्तु वह मानने को तैयार नही है । वह कहते है । कि अन्य कोई जंगली जानवर भेड़िया आदि हो सकता है । सवाल यह उठता है । कोई भी खुंख्वार जंगली जानवर तहत फैला रहा है । तो उसकी पुष्टि होना आवस्यक है । परन्तु वन विभाग के रेंजर सिकंदर सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी जंगली जानवर को पकड़ने में कोई रुचि नही ले रहे है।

आपको बता दें कि दिनांक 24 अगस्त को ग्राम पंचायत चंद्रावल निवासी विनय मिश्रा पुत्र प्यारेलाल मिश्रा की एक गाय घर के बाहर बंधी थी । रात में किसी जंगली जानवर ने उसकी गर्दन  निवाला बना डाला था । दिनांक 22 को  ग्राम पंचायत इस्लामनगर के मजरा असरफनगर निवासी गोपाली राठौर और मढिया निवासी सिरदार की बकरियां घर के अंदर बंधी थी । रात के अंधेरे में  किसी जंगली जानवर ने हमला कर निवाला बना डाला था ।

Also Click : Lucknow : जीवन रक्षा, सबकी सुरक्षा के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, 1 सितंबर से 'नो हेलमेट, नो फ्यूल'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।