बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया महर्षि दधीचि का जन्मोत्सव।
Sitapur: कस्बा मिश्रित हमेशा से त्याग तपस्या का केन्द्र बिन्दु रहा है । इस बात का गवाह यहां पर स्थित सतयुग कालीन महर्षि दधीचि आश्रम है । बताते है कि महर्षि दधीचि ने लोक कल्याण के लिए अपने
संदीप चौरसिया
मिश्रित/सीतापुर। कस्बा मिश्रित हमेशा से त्याग तपस्या का केन्द्र बिन्दु रहा है । इस बात का गवाह यहां पर स्थित सतयुग कालीन महर्षि दधीचि आश्रम है। बताते है कि महर्षि दधीचि ने लोक कल्याण के लिए अपने शरीर को गायों से चटाकर अपनी अस्थियां इंद्र आदि देवताओं को दान कर दिया था। ऐसे महादानी महर्षि दधीचि का जन्मोत्सव 30 अगस्त को बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम महर्षि दधीचि आश्रम के महंत देवानंद गिरी के आयोजन में सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर दधीचि आश्रम के प्रधान पुजारी राहुल शर्मा ने विधि विधान से पूजन अर्चन कराया। उसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया । इस महा आरती में क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव , हाईंकोट जज और जिला जज सीतापुर , सांसद प्रतिनिधि राज कुमार सोनी , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय भार्गव , महंत राघव दास मंडल अध्यक्ष देवेश पांडेय , अंकित शुक्ला , मनोज पांडेय , संदीप राजवंशी , राजकिशोर विश्वकर्मा , विवेक सिंह सहित भारत के कोने कोने से पधारे दधीचि ब्राह्मणो और नगर वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
Also Click : Lucknow : जीवन रक्षा, सबकी सुरक्षा के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, 1 सितंबर से 'नो हेलमेट, नो फ्यूल'
What's Your Reaction?









