Hardoi: आगामी नवरात्रि पर्व व दुर्गा पूजा को लेकर एसपी ने भौतिक निरीक्षण किया
एसपी ने आदेश दिए कि नवरात्रि पर्व के आरंभ से लेकर विसर्जन तक के विभिन्न कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।
Hardoi News INA.
आगामी नवरात्रि पर्व व दुर्गा पूजा को लेकर एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले के विभिन्न स्थानों पर भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन ने थाना लोनार व सांडी इलाके में बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों का जायजा लिया।
जिन स्थानों पर बड़े स्तर पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है, उन स्थानों व मार्गों को चिन्हित कर निरीक्षण किया व पुलिस को निर्देशित किया कि नवरात्रि का पर्व सद्भावपूर्ण व शांतिपूर्वक तरह से संपन्न हो।
इस बीच उन्होंने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने आदेश दिए कि नवरात्रि पर्व के आरंभ से लेकर विसर्जन तक के विभिन्न कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।
What's Your Reaction?