Hardoi: प्रताड़ित महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत
Hardoi INA News.
कोतवाली देहात(Kotwali Dehat) थाना इलाके में बीते गुरुवार एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। तबियत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस द्वारा मृतका की पहचान सरिता उर्फ शांता पत्नी संतराम निवासी रोझिहाई थाना सुरसा हरदोई के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें - Hardoi: लड़की को भगा ले जाने का आरोप, 1 गिरफ्तार
उधर घटना के बाद मृतका के पुत्र शोभित ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी मां का संबंध रामचंद्र करुणाकर पुत्र हरिहर निवासी नरेशनगर नानकगंज ग्रंट लखनऊ रोड़ हरदोई के साथ था। रामचंद्र द्वारा मृतका को प्रताड़ित किया जाता था इसलिए उसकी मां सरिता उर्फ शांता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बहरहाल पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
What's Your Reaction?