Hathras: आबकारी टीम और एसडीएम ने किया मदिरा दुकानों का निरीक्षण
मदिरा स्टॉक पर लगे सुरक्षा क्यू आर कोड की जांच की गई। सभी अनुज्ञापियों ध्विक्रेताओं को पाॅश मशीन से स्कैन करके निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा बिक्री करने के लिए निर्देशित किया।
Hathras News INA.
त्यौहारों को लेकर अवैध शराब की बिक्री, एक जगह से दूसरी जगह लेजाना और अवैध भंडारण के खिलाफ आबकारी आयुक्त के आदेश तथा जिलाधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एसडीएम प्रज्ञा यादव ने आबकारी टीम के साथ मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया।
मंगलवार को आबकारी टीम और एसडीएम ने सासनी की देशी और विदेशी तथा बियर मदिरा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। मदिरा स्टॉक पर लगे सुरक्षा क्यू आर कोड की जांच की गई। सभी अनुज्ञापियों ध्विक्रेताओं को पाॅश मशीन से स्कैन करके निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा बिक्री करने के लिए निर्देशित किया। और कहीं भी अवैध मदिरा अथवा किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग मिलने पर लोगों को आबकारी विभाग को तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया। इस दौरान आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुसायत कला में दबिश देकर छापेमारी की गयी। साथ ही क्षेत्र में स्थित विभिन्न ढाबों की सघन तलाशी ली गयी। सम्पूर्ण कार्यवाही में उपजिलाधिकारी सासनी श्रीमती प्रज्ञा यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 ए. एल. मिश्रा मय आबकारी एवं पुलिस टीम उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?