Hardoi News: लोगों की भलाई के लिए राजनीति में हूं- ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह
क्षत्रिय महासभा के 12 अक्टूबर को गांधी मैदान में होने वाले मेधा अभिनंदन व दशहरा कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन....
रिपोर्ट -कमलेंद्र सिंह
हरदोई। लोगों की भलाई के लिए राजनीतिक में हूं,ये बात बावन ब्लाक के प्रमुख धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को क्षत्रिय महासभा की कौंढा में हो रही बैठक में कही।बैठक को महासभा के पदाधिकारियों व अन्य क्षत्रिय प्रबुद्ध लोगों ने संबोधित किया।
क्षत्रिय महासभा के 12 अक्टूबर को गांधी मैदान में होने वाले मेधा अभिनंदन व दशहरा कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन को सफल बनाए जाने को लेकर।बावन विकास खंड के कौंढा गांव में क्षत्रिय महासभा की ओर से बैठक का आहूत की गई थी।जिसका आयोजन बावन ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह के द्धारा किया गया था।आए हुए स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र सिंह ने कहा की वह क्षेत्र वासियों और आम जनमानस की भलाई के लिए ही राजनीति में आए।
Also Read- Hardoi News: बीडीओ अहिरोरी व कछौना की ओर से कोई शिकायत दर्ज न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी।
लोकतंत्र के इस दौर में बिना राजनीतिक के समाज के पिछड़े व कमजोर लोगों का भला नहीं किया जा सकता।दशहरा बैठक को सफल बनाएं जाने को लेकर उन्होंने अपना पूरा सहयोग देने की बात कही।बैठक को महासभा के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह महामंत्री राजेश सिंह संजय सिंह भिरिया योगेन्द्र सिंह दीपू सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव प्रकाश सिंह ने की ।इस मौके पर प्रमुख रूप से पवन सिंह जोगीपुर कपिल सिंह रंजीत सिंह अमरीश सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?