हरदोई न्यूज़: बांग्लादेश में हिन्दू एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमलों से सुरक्षा करे भारत सरकार- डॉ एम एल गुप्ता
रिपोर्ट- अंबरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। प्रख्यात चिकित्सक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ एम एल गुप्ता ने बांग्लादेश में हिन्दू एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमलों पर चिंता जताते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और केंद्र सरकार एवं विपक्षी दलों से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की अपील की है।
डॉ गुप्ता के नेतृत्व में दिलेरगंज में प्रदर्शन करते हुए नागरिकों ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से मांग है कि वह तुरंत सख्ती के साथ हिंसा की इन घटनाओं पर रोक लगाए और पीड़ितों की जान, माल एवं मान-सम्मान की रक्षा की समुचित व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से भी एक मित्र देश के नाते बांग्लादेशी हिंदू, बौद्ध एवं अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: अतरौली कोतवाली में 74 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने अपराध न करने ली शपथ।
डॉ गुप्ता ने कहा कि इस गंभीर स्थिति में विश्व समुदाय और देश के सभी राजनीतिक दलों से भी अनुरोध करते हैं कि बांग्लादेश में प्रताड़ना के शिकार बने हिंदू, बौद्ध इत्यादि अल्पसंख्यक समुदायों के साथ एकजुट होकर खड़े हों। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद स्थितियां काफी गंभीर हो गई हैं। कट्टरपंथियों की भीड़ अल्पसंख्यक हिंदुओं के घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और मंदिरों पर हमले कर रही है। कट्टरपंथियों के हमले में कई निर्दोष हिंदू मारे जा चुके हैं। पूरी दुनिया के लिए यह हालात चिंता जनक हैं।
What's Your Reaction?