हरदोई न्यूज़: इनरव्हील क्लब डी ओ डी ने अपने अडॉप्टेड स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस।
हरदोई। 15 अगस्त 2024 को इनर व्हील क्लब हरदोई डी ओ डी ने अपने अडॉप्टेड स्कूल में झंडा रोहण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर डी ओ डी ने कला प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा बच्चों को सम्मानित किया। इसके साथ साथ खेल से संबंधित विभिन्न चीजों जैसे कैरम, बोर्ड ,बैडमिंटन, फुटबॉल इत्यादि चीजों एवं इन सामग्रियों को रखने के लिए बड़े बॉक्स को विद्यालय को सुपूर्त किया जिससे खेल सामग्री सुरक्षित रखी जा सके और बच्चे समय-समय पर इसका आनंद उठा सके।
क्लब अध्यक्ष ने ऐसा बताया कि वो लोग इस स्कूल को हैप्पी स्कूल बनाएगी जिससे वहां पढ़ रहे बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके। बताया जाता है कि डी ओ डी एक और हैप्पी स्कूल बना चुका है जो कि सीतापुर रोड पर स्थित है। स्वतंत्रता के इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुप्रिया सेठ, सचिव पारुल तिवारी, कोषाध्यक्ष सोनिया मिश्रा, उपाध्यक्ष एवं डीपीसी राखी द्विवेदी तथा क्लब की सदस्य नीलम एवं अंजू उपस्थिति रही।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: कुल्हाड़ी से वार कर घायल करने के मामले में 1 गिरफ्तार
What's Your Reaction?