सीतापुर न्यूज़: मिश्रिख सांसद ने कई ग्राम पंचायतों की जांच के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र, सांसद के पत्र से मचा हडकंप।
- अवैध रुप से खनन कर रहे भठ्ठे की भी जांच की मांग
मिश्रिख/सीतापुर। लोक सभा चुनाव के बाद अब शिकायतों को दौरा शुरु हो गया है। मिश्रिख से चौथी बार सांसद चुने जाने वाले अशोक रावत ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अवैध खनन, पंचायतों में गड़बड़ी की शिकायत कर जांच की मांग की है।
सांसद ने मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में लिखा है कि एक भठ्ठे ने सरकारी जमीन हडप कर खनन कर रहा हैं। मिश्रिख, गोंदलामऊ व मछरेहटा विकास खण्ड की कई ग्राम सभाओं की कई ग्राम सभाओ की जांच करवाने की भी मांग की है। सांसद ने कहा कि भ्रमण के दौरान शिकायत मिली है कि विकास खण्ड मिश्रिख की ग्राम सभा भिठौली में साबिर अली उर्फ मुन्ना का भठ्ठा संचालक ग्राम पंचायत की पौराणिक भूमि कब्जा कर उसपे भठ्ठे का संचालन कर रहा है।
जिसमें ईट बनाने हेतु मिट्टी का खनन चित्रकूट धाम पर रामटीला लक्ष्मण टीला आदि की मिट्टी निकाल कर ईंट बना रहा है। सासंद ने पत्र में लिखा है कि पूर्व में भी शिकायत की गई थी परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच की जाये।
वही दूसरे पत्र मे सांसद द्वारा विकास खण्ड गोंदलामऊ तथा मिश्रिख तथा मछरेहटा के ग्राम सभाओ में विद्यालय में सप्लाई किये गए फर्नीचर की गुणवत्ता काफी खराब है। जिसमें कही कही फर्नीचर पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। इसकी जांच करवाई जाये जिससे राजकीय धन का दुरपियोग करने वाले सम्बंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाये।
कई ग्राम पंचायतों में सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायतें लगातार ग्रामीणों द्वारा मिल रही थी जिसकी उच्चस्तरीय जांच कराए जाने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है- अशोक रावत सांसद मिश्रित
What's Your Reaction?